अंगूरी की नौकरी से तिवारी का बिजनेस खतरे में पड़ने के आसार
एंडटीवी के शोज दूसरी माँ, हप्पू की उलटन पलटन और भाबीजी घर पर हैं में अब किरदार कशमकश में नजर आयेंगे। भाबीजी घर पर हैं के बारे में विभूति नारायण मिश्रा ने बताया तिवारी (रोहिताश्व गौड़) तीस हजार रुपए की एक ड्रेस की मांग करने पर अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को डांटता है, जिससे वह नाराज हो जाती है। बाद में वह अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) को इसके बारे में बताती है और अनीता विभूति (आसिफ शेख) से अंगूरी के लिये काम ढूंढने के लिये कहती है। जब विभूति नौकरी की बात करने आता है, तब नारंग नाम का एक चोर पैसा चुराकर भागने की कोशिश करता है। अंगूरी उसे पकड़ लेती है और उसे पीटने लगती है। उससे प्रभावित होकर वह उसे अपने क्लब में बाउंसर बना देता है। तिवारी और उसके कुछ क्लाइंट्स उसी क्लब में जाते हैं और वेटर गलती से पानी गिरा देता है। इस पर तिवारी का क्लाइंट वेटर को पीटता है और अंगूरी आकर क्लाइंट को मारती है। अंगूरी की नौकरी से तिवारी का बिजनेस खतरे में पड़ने के आसार बन गए हैं। हप्पू की उलटन पलटन के बारे में हप्पू सिंह ने कहा कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) राजेश (कामना पाठक) और बिमलेश (सपना सिकरवार) को अपन मजाक उड़ाते सुन लेती है कि उसे खोदी का प्रेमपत्र मिला था, जो किसी और के लिये था। दूसरी मां की कहानी के बारे में यशोदा ने बताया अशोक (मोहित डागा) और मनोज उस गवाह चंदन को खोज लेते हैं, जो छोटू को अस्पताल लाया था और जिसने कोर्ट में कृष्णा के पक्ष में बोलने के लिये उसे उकसाया था।