श्री श्याम कुटी से आज निकलेगी भव्य निशान यात्रा
राजनांदगांव
खाटू वाले श्याम प्रभु का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा, भक्ति के साथ धूमधाम से मनाए जाने के पांच दिवसीय महोत्सव के द्वितीय दिवस आज भव्य निशान यात्रा निकाले जाने की तैयारियां जोर शोर की जा रही है। रामाधीन मार्ग स्थित श्री दासी श्याम मंदिर (श्री श्याम कुटी) से निशान यात्रा निकाली जाएगी । ज्ञातव्य है कि खाटूवाले श्याम प्रभु के दरबार में देशभर से लाखोंभक्त निशान (धर्म ध्वजा) लेकर जाते है एवं अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु निशान चढ़ाते हैं।
श्री राम दरबार समिति द्वारा संचालित श्री हनुमान श्याम मंदिर में आयोजित पंच दिवसीय महोत्सव के द्वितीय दिवस निकलने वाली निशान यात्रा की व्यापक तैयारी को अंतिम स्वरूप दे रहे गणेश मिश्रा एवं विनय शर्मा के नेतृत्व में जुटे युवा टीम के श्याम शर्मा, निखिल मिश्रा, आयुष महोबिया, अभिषेक सेन, ईशान शर्मा, अनुज शर्मा, कपिल शर्मा एवम विनायक शर्मा पिछले दो दिनों से श्याम महोत्सव के 168 विशेष सहयोगियों के घर – घर जाकर श्याम दरबार में विधि विधान से पूजन किए गए निशान को पहुंचा कर निशान यात्रा का निमंत्रण देकर आग्रह कर रहे है कि आज निकलने वाली निशान यात्रा में अपना निशान लेकर आवें।
आयोजन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निशान यात्रा आज दोपहर 4 बजे श्री श्याम कुटी से प्रारंभ होकर रामाधीन मार्ग से तिरंगा चौक, भारत माता चौक, कामठी लाइन, दिल्ली दरवाजा से पोस्ट आफिस चौक होते हुए जी ई रोड से रायपुर नाका स्थित श्री हनुमान श्याम मंदिर पहुंचेगी। यहां श्याम प्रभु को निशान चढ़ाएं जायेंगें। अन्य भक्तो के लिए श्याम कुटी में निशान की व्यवस्था रहेगी। निशान यात्रा में सबसे आगे दो घुड़सवार रहेंगे, उसके पीछे संस्कारधानी नगरी के विभिन्न भजन मंडलियों के भजन गायक सुमधुर भजनों का गायन करते हुए चलेंगे। फिर निशान लिए हुए माता-बहने एवम भक्त रहेंगे। पुष्प वर्षा करती हुई मशीन लगी गाड़ी से पुष्प वर्षा होगी। सबसे आखिरी में रंग बिरंगे लाईट से सजी भव्य झांकी में खाटू वाले श्याम प्रभु विराजमान रहेंगे। निशान यात्रा का अनेक स्थानों पर भक्तो द्वारा स्वागत किया जाएगा।