मध्यप्रदेश के 67वे स्थापना दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी
मध्यप्रदेश गान, माँ नर्मदा के घाटों की सफाई एवं नशामुक्ति की ली गई शपथ
मंडला
1 नवम्बर को मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी पंचायत एवं अनुविभाग स्तर पर भी 1 नवम्बर को सुबह से प्रभातफेरी आयोजित की गई। जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी के पूर्व मध्यप्रदेश गान गाया गया। प्रभातफेरी स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड से चिलमन चौक, बस स्टैंड, लालीपुर चौराहा, बैगा-बैगी चौक, नेहरु स्मारक होते हुए रपटा घाट तक निकाली गई। साथ ही माँ नर्मदा के घाट की सफाई और अंत में नशामुक्त एवं स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लिया गया। महात्मा गांधी स्टेडियम में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर वंदेमातरम् का गायन भी किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर मीना मसराम, एस.डी.एम मंडला, एडिशनल सी.ई.ओ., पार्षदगण, सी.एम.ओ. नगरपालिका अधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग, जनअभियान परिषद श्री चौधरी, प्रस्फुटन समितियों के सदस्य और संस्थाओं के प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राएं एवं स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक, स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स एवं नगर के गणमान्यजन उपस्थित रहे।