September 22, 2024

खरगोन टैंकर ब्लास्ट में मरने वालो की संख्या हुई 13

0

खरगोन
खरगोन जिले में 26 अक्टूबर को हुए पेट्रोल-डीजल के टैंकर विस्फोट में घायल लोगों की मौतें होने का सिलसिला जारी है। इंदौर लाए गए 17 घायलों में से 12 की मौत अब तक हो चुकी है। रविवार को सात लोगों ने दम तोड़ दिया था। कमला बाई नामक महिला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। टैंकर के पास खड़ी भीड़ में कमला भी शामिल थी और 50 प्रतिशत तक उसका शरीर झुलस गया था।

बता दें, कि पिछले सप्ताह बुधवार को खरगोन के अंजनगांव के मोड़ पर टैंकर पलट गया था। टैंकर से पेट्रोल रिस रहा था और गांव के लोग खाली बर्तन लेकर पेट्रोल भरने आए थे। तभी अचानक टैंकर में विस्फोट हो गया था। जिसमें एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 22 अन्य घायल हुए थे। गंभीर रूप से झुलसे 17 घायलों को इलाज के लिए इंदौर लाया गया था। ये सभी 40 से 80 प्रतिशत तक हादसे की वजह से झुलस गए। इलाज के बावजूद 17 में से 12 घायलों की मौत हो चुकी है। चार दिन पहले एक ही दिन में सात लोगों की मौत हो गई थी। गांव में जब एक साथ सात शव पहुंचे  तो माहौल गमगीन हो गया था। उसके बाद तीन दिन में चार अन्य लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed