September 22, 2024

रतलाम- दाहोद के बीच मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे

0

 रतलाम
रेल मंडल के रतलाम- दाहोद के बीच मंगल मोहड़ी और लिमखेड़ा के बीच अप व डाउन लाइन पर मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना रविवार- सोमवार दरमियानी रात करीब 12:20 बजे हुई। हादसे के बाद मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतरकर आपस में टकरा गए, इससे ट्रैक के उपर की ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन भी टूट गई। ओएचई बिजली के तार दोनों लाइन पर टूटने से मुंबई व दिल्ली जाने वाली दोनों लाइन पर रेल परिचालन ठप हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही रात 12:50 बजे राहत दल रवाना कर दिया गया।

राजधानी सहित कई ट्रेनों को रोका, मार्ग बदले

दुर्घटना में मालगाड़ी के आठ डिब्बे अपलाइन और 8 डब्बे डाउन लाइन पर जा गिरे। इस वजह से नई दिल्ली – मुंबई राजधानी, अगस्त क्रांति राजधानी, गरीब रथ, सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस, मुंबई से इंदौर आने वाली अवंतिका एक्सप्रेस, मुंबई जयपुर एक्सप्रेस, पुना इंदौर एक्सप्रेस, जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस को रास्ते में रोक दिया है। कुछ को मार्ग बदलकर चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed