November 23, 2024

हमसफर एक्सप्रेस 20 जुलाई से प्रति बुधवार को संचालित

0

भोपाल
 मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है। बुधवार 20 जुलाई से गाड़ी संख्या 19669/19670 उदयपुर सिटी-पाटलीपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस शुरु होने जा रही है। गाड़ी संख्या 19669 उदयपुर सिटी-पाटलीपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 20 जुलाई से प्रति बुधवार को उदयपुर सिटी से दोपहर 12ः45 बजे चलकर चंदेरिया (2ः55/3ः00) होते हुए गुरुवार को पाटलीपुत्र जंक्शन पहुंचेगी।

 

वही 19670 पाटलीपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस से प्रति शुक्रवार को पाटलीपुत्र जंक्शन से रात 12ः15 बजे चंदेरिया (4ः50/4ः55) होते हुए 7ः35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी व 01 स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मावली जंक्शन, रतलाम के चंदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नाौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 12919 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदवी कटरा एक्सप्रेस में आज 18 जुलाई से फर्स्ट एसी, गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में 20 जुलाई से फर्स्ट एसी, गाड़ी संख्या 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस में 21 जुलाई तथा 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।रेल प्रशासन द्वारा पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway, ECR),धनबाद मण्डल के महदेइया स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होने के चलते पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway, WCR) की 2 रेलगाड़ियां भी प्रभावित रहेंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  •     गाड़ी संख्या 22165 भोपाल – सिंगरौली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक बुधवार 20 एवं शनिवार 23 जुलाई 2022 को।
  •     गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली – भोपाल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक मंगलवार 19, गुरूवार 21 एवं 26 जुलाई 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  •     गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली – निज़ामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24 जुलाई 2022 को ।
  •     गाड़ी संख्या 22168 निज़ामुद्दीन – सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक आज 18 एवं 25 जुलाई 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

    गाड़ी संख्या 08732- 08731 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल आज 18 जुलाई दोबारा से चलेगी। जबकि बाकी समय यथावत रहेगा। गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल 18 जुलाई से प्रतिदिन बिलासपुर से शाम 6.10 बजे छूटेगी तथा 6.18 बजे गतौरा, 6.26 बजे जयरामनगर, 6.32 बजे कोटमीसोनार, 6.38 बजे अकलतरा, 6.48 बजे कापन, 6.53 बजे जांजगीर-नैला, 7.10 बजे चांपा, 7.21 बजे बालपुर, 7.27 बजे कोथारी रोड़, 7.33 बजे मड़वारानी, 7.39 बजे सरगबुंदिया, 7.48 बजे उरगा में रुकते हुए रात 8.20 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी।

    वापसी में गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 18 जुलाई से प्रतिदिन कोरबा से 9.30 बजे छूटेगी तथा 9.38 बजे उरगा, 9.45 बजे सरगबुंदिया, 9.53 बजे मड़वारानी, 9.59 बजे कोथारी रोड़, 10.05 बजे बालपुर, 10.22 बजे चांपा, 10.31 बजे जांजगीर-नैला, 10.39 बजे कापन, 10.46 बजे अकलतरा, 10.55 कोटमीसोनार, 11.01 बजे जयरामनगर, 11.13 बजे गतौरा होते हुए रात 11.30 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का पहले कोरबा से छूटने का वक्त रात 8.55 बजे रखा गया था।

नोट-रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि अगर कोई असुविधा इस दौरान होती है तो उससे बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *