September 23, 2024

150 करोड़ कमाने वाली पहली पाकिस्तानी मूवी बनी ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’

0

फवाद खान और माहिरा खान स्टारर मूवी 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तानी सिनेमा के इतिहास में नए आयाम रच रही है। ये मूवी पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। इसे विदेश में बहुत सराहा जा रहा है और ज्यादातर कलेक्शन अमेरिका, ब्रिटेन और यूएई से हो रहा है। आपके बता दें कि इस फिल्म को पाकिस्तान की सबसे महंगी मूवी भी बताया जा रहा है।

बिलाल लशारी के डायरेक्शन में बनी 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' (The Legend of Maula Jatt) ने पाकिस्तानी सिनेमा में एक और मील का पत्थर तय कर लिया है। इसने नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ कमा लिए हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है।

RRR को यूके में पछाड़ा!
13 अक्टूबर 2022 को थियेटर में रिलीज हुई 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को लेकर ये खबर सामने आ रही थी कि फवाद खान की इस फिल्म ने एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर मूवी 'RRR' को यूके में पछाड़ दिया है। मेकर्स ने दावा किया कि फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने साल 2022 में यूके में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म RRR के लाइफटाइम बिजनेस को केवल 17 दिनों में पछाड़ दिया है।

हालांकि, इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने आंकड़ों पर सवाल खड़े किए। कई लोगों ने पूछा कि RRR ने वर्ल्डवाइड 1144 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि मौला जट्ट ने 127 करोड़, तुलना ही करना है तो ढंग से करो, सिर्फ यूके क्यों। रिपोर्ट के मुताबिक, RRR ने यूके में 96787614.04 रुपये कमाए हैं, जबकि The Legend of Maula Jatt ने 69649544.70 रुपये की कमाए थे।

फवाद और माहिरा की जोड़ी ने फिर किया कमाल
इस फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान की जोड़ी है, जो इससे पहले 'हमसफर' शो में साथ काम कर चुकी है। दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है। अब दोनों ने इस मूवी में भी शानदार एक्टिंग की है। मूवी में हमजा अली अब्बासी ने भी अहम भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *