ईमानदारी आज भी जिंदा, पुलिस प्रभारी हरिपुर ने सड़क में मिली नकद राशि मालिक को लौटाई
बिलासपुर (कांगड़ा)
ईमानदारी आज भी जिंदा है ऐसा कहना गलत नहीं होगा। सड़क किनारे मिली धनराशि को उनके मालिक तक पहुंचा कर पुलिस थाना हरिपुर के प्रभारी ने ईमानदारी का परिचय दिया है। यूं तो अक्सर पुलिस के लिए कई तरह की टिप्पणियां की जाती हैं। लेकिन समाज में थाना प्रभारी ने हरिपुर ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि ईमानदारी लोगों में अभी बची है जिसकी क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है। उपमंडल देहरा के तहत पड़ते हरिपुर के सुक्का तालाब में बिजली बोर्ड के दफ्तर के समीप हरिपुर थाना प्रभारी नाजिर सिंह को रविवार को गश्त के दौरान एक प्लास्टिक के लिफाफे में 7400 रुपये सड़क के किनारे गिरे हुए मिले थे। पैसों से भरा लिफाफा मिलते ही थाना प्रभारी ने असली मालिक की तलाश के लिए इंटरनेट मीडिया एवं वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विभिन्न नजदीकी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का सहारा लिया।
असल मालिक की तलाश कर व सत्यापित कर उक्त राशि हेमंत कुमार सुपुत्र कृपा राम निवासी गांव व डाकघर खैरिया तहसील हरिपुर जिला कांगडा को लौटाई गई। पुलिस की इलाके में भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है कि ईमानदारी इस युग में आज भी जिंदा है। हेमेंत कुमार ने पुलिस थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया है।