राज्य सरकार के सुशासन नवाचारों की महाराष्ट्र सरकार के दल ने की सराहना
भोपाल
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सुशासन की दिशा में किये जा रहे नवाचारों से अवगत होने के लिए महाराष्ट्र सरकार के वन एवं संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की अध्यक्षता में महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों की टीम द्वारा आज मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित सीएम डैशबोर्ड एवं सीएम हेल्पलाईन में किये जा रहे नवाचारों की जानकारी वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से प्राप्त की गयी।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र सरकारके उद्योग मंत्री उदय सामंत, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री विकास खरगे, प्रमुख सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग असीम कुमार गुप्ता एवं प्रबंध संचालक श्रीमती जयभोज तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से लोक सेवा प्रबंधन विभाग अंतर्गत राज्य लोक सेवा अभिकरण के कार्यपालक संचालक अभिजीत अग्रवाल द्वारा सीएम डैशबोर्ड एवं सीएम हेल्पलाईन संबंधी प्रेजेन्टेशन दिया और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी।
संचालक, राज्य लोक सेवा अभिकरण गिरीश शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश सीएम डैशबोर्ड में 33 विभागों के डैशबोर्ड विकसित किए गए हैं, जिनके माध्यम से संचालित योजनाओं की सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त सीएम हेल्पलाईन से लाखों नागरिकों की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जा रहा है।
प्रेजेन्टेशन के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्रीगण एवं अधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में राज्य लोक सेवा अभिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।