जैजैपुर स्वामीआत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढाई के स्तर मे आई गिरावट
जैजैपुर
राज्य सरकार ने तीन साल पहले प़ाइवेट स्कूल के तर्ज पर अग्रेजी माध्यम से स्वामी आत्मानंद स्कूल का श्री गणेश कर शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयास किया गया जो निसंदेह तारिफे काबिल है। लेकिन अब सक्ती जिले के जैजैपुर में स्थित स्वामीआत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढाई का स्तर दिनो दिन गिरता जा रहा है।
यहाँ पदस्थ स्टाफ शनै शनै छत्तीसगढ़ सरकार की स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने के उद्देश्य को नजर अंदाज कर सरकारी स्कूल टीचर की जो बू आ रही है, जिससे छात्रों के पढाई के स्तर में देखने को मिल रहा है,यदि शिक्षको का यही रवैया रहा तो कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों की प्रति लोगों रुझान धीरे -धीरे कम हो सकता है।
जाँजगीर कलेक्टर तारणप्रकाश सिन्हा शिक्षा स्वास्थ के विभाग के प्रति जितना चौकन्ना थे, उतना छोटे जिला होने बाद भी सक्ती जिले के कलेक्टर शिक्षा के क्षेत्र में चौकन्ना नजर नहीं दिखाई दे रहे। जिससे दीपावली छुट्टी के बाद शिक्षा का स्तर सुधरने के बजाय रसातल में जा रहा है, जिसे सुधारने के लिए जांजगीर चाम्पा कलेक्टर के तर्ज पर सक्ती कलेक्टर को भी कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है।
कुछ ऐसे शिक्षक शिक्षिका इस स्कूल में पदस्थ है जो अपने आपको नेताओ के संरक्षण होने की धौस जमाये हुए है जिसके कारण पढ़ाई की स्तर गिर रहा है और नेतागिरी करने से भी नही चूक रहे है ऐसे स्थानीय शिक्षक शिक्षिका को दूसरे ब्लाक में तबादला करने की जरूरत है तभी मुख्यमंत्री का स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल की पढ़ाई का स्तर सुधार पाने मे ही कामयाब होंगे।