देश भर के कलाकारों ने भिलाई में शिल्पकला को दिए नए आयाम
भिलाई
राम रक्षा फाउंडेशन भिलाई की ओर से चीनी मिट्टी (सिरेमिक) और टेराकोटा (मिट्टी) कला पर तीन दिवसीय विशेष कार्यशाला मातर का रविवार की शाम समापन हो गया। लेमन सिरेमिक स्टूडियो स्ट्रीट-2 मैत्री कुंज पश्चिम रिसाली में आयोजित इस कार्यशाला में देश भर से आए हुए शिल्पकारों ने तीन दिन तक एक साथ रह कर अपनी कला को नए आयाम दिए।
समापन अवसर पर सभी शिल्पकारों से आदिवासी लोक कला अकादमी छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष नवल शुक्ल ने संवाद किया। इस दौरान शिल्पकारों ने डिजिटल प्रस्तुतीकरण दिया। जिस पर नवल शुक्ल ने समीक्षात्मक टिप्पणी की। सभी कलाकारों ने अपने कार्य की चर्चा की तथा अपनी कलाकृतियों के विषय व माध्यम के बारे में बतलाया।इस दौरान विशेष रुप से उपस्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त डीन एसपी चौधरी व प्रख्यात चित्रकार सुनीता वर्मा के साथ छत्तीसगढ़ कला अकादमी के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी व लेमन सेरेमिक स्टूडियो की निदेशक विजया त्रिपाठी मौजूद रहे।