भोपाल में आसानी से मिलेंगे सीहोर जिले में बने लकड़ी के खिलौने
एक जिला-एक उत्पाद अंतर्गत खिलौने एवं हस्तशिल्प एंपोरियम का भोपाल में शुभारंभ
भोपाल
सीहोर जिले के प्रसिद्ध लकड़ी से बने खिलौने अब भोपाल के मृगनयनी एंपोरियम में आसानी से मिल जाएंगे। सांसद विदिशा श्री रमाकांत भार्गव के मुख्य आतिथ्य में 4 नवंबर को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की एक जिला-एक उत्पाद योजना अंतर्गत खिलौने एवं हस्तशिल्प एंपोरियम का भोपाल में शुभारंभ होगा।
आयुक्त हाथकरघा एवं सह प्रबंध संचालक संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम भोपाल श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम भोपाल में वीआईपी रोड गौहर महल में दोपहर 12.30 बजे से होगा। श्री मनु श्रीवास्तव प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग और कलेक्टर सीहोर श्री चंद्रमोहन ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।