ठेकेदार द्वारा धड़ल्ले से अपनी मनमानी से अवैध उत्खनन जारी, जिम्मेदार विभागीय अधिकारी मौन
मंडला
मंडला जिले की विकासखंड निवास अंतर्गत निवास शहपुरा मार्ग घुलघुल से मझगांव मार्ग में स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें में ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से उत्खनन कर मुर्म निकाला जा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृषक निवासी झिंझरा काशीराम मरावी को पैसा देने व खेत सुधारने के नाम से ठगी कर सहमति पत्र लिया गया है और जमीन को उल्टा सीधा जेसीबी मशीन से खोद कर बर्बाद कर दिया गया है, और धड़ल्ले से डम्फरों में मुर्म परिवाहन किया जा रहा है, वही जमीन को लगभग 30/ 40 फिट गड्ढा कर दिया गया है। जिससे खतरा का शंका बन गया है, किसी व्यक्ति या मवेशियों को गड्ढे में गिरने की संभावना भी बन चुकी है। गड्ढे में गिरने से जन हानि हो सकती है। साथ ही सड़क का निर्माण गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है बता दें कि पुराने सड़क के डामरीकरण को उखाड़ कर उसी सड़क बिछाकर रोलर मशीन चला कर फिनिशिंग किया जा रहा है, जबकि स्टीमेट के आधार पर गिट्टी, मुर्म बिछाकर पानी डाल कर फिनिशिंग करने का है। ठेकेदार द्वारा अपनी मन मर्जी कर धड़ल्ले से काम करवाया जा रहा है। जिम्मेदार विभागीय अधिकारी व प्रशासन चुप्पी साध बेठै है।जिससे ग्रामीणों का कहना है मिडिया के माध्यम से अगर सड़क निर्माण कार्य हो रहा है तो गुणवत्ता पूर्ण बनना चाहिए। जिससे शासन प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को यह सड़क निर्माण कार्य के विषय को संज्ञान में दिलाया जा रहा है जिससे सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण बन सके।