September 23, 2024

निगम परिषद की बैठक में एक दिन के नाश्ते का बिल 2.90 लाख रुपये का

0

भोपाल
भोपाल नगर निगम में बीजेपी के नवनियुक्त पार्षदों ने एक दिन की बैठक में ही दो लाख 90 हजार रुपये का नाश्ता कर लिया। यह जानकारी निगम परिषद की बैठक में एमआईसी सदस्य ने दी।

दरअसल, कांग्रेस की पार्षद शरीन ने शपथ ग्रहण समारोह के खर्च पर सवाल पूछा था। इस पर एमआईसी की सदस्य सुषमा बबीसा ने बताया कि नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह में 29 लाख रुपये से अधिक खर्च हुआ। परिषद से पहले होने वाली पार्षद दल की बैठक में नाश्ते पर 2.90 लाख रुपये खर्च हुए। कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान ने पूछा कि बीजेपी पार्षदों ने एक बैठक में ऐसा क्या खाया कि बिल तीन लाख रुपये पहुंच गया? उन्होंने बीजेपी पर जनता की गाढ़ी कमाई अपने ऊपर खर्च करने का आरोप लगाया। चौहान ने कहा कि एक तरफ महापौर और आयुक्त कहते हैं कि उनके पास बिजली बिल भरने के लिए पैसे नहीं है। दूसरी तरफ बीजेपी पार्षदों के ऊपर पैसा लुटाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *