70 क्विंटल जब्त मावा निकला अमानक खाद्य विभाग ने कराई FIR
भोपाल
राजधानी में दशहरे से पहले जब्त 70 क्विंटल मावे के सैंपल जांच में अमानक स्तर के पाए गए हैं। चार सैंपल में मावा डिटर्जेंट से बना होना पाया गया। इसके बाद खाद्य विभाग ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ सेहत से खिलवाड़ की धाराओं में केस दर्ज कराया है।
खाद्य विभाग और पुलिस ने आठ अक्टूबर को ग्वालियर से भोपाल आ रहे दो ट्रक से 70 क्विंटल मावा जब्त किया था। इसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट में चार सैंपल अमानक स्तर के पाए गए हैं। इसमें डिटर्जेंट पाया गया है। खाद्य विभाग ने क्राइम ब्रांच में ट्रांसपोर्टर सुरेश कनौजी निवासी ग्वालियर के खिलाफ सेहत से खिलवाड़ की धाराओं 269, 272 तथा 273 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। डिटर्जेंट मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। यह खाने की नली और आंतों में छेद कर सकता है। इससे अल्सर भी हो सकता है। वहीं, पेट संबंधी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। मनुष्य को इसे पचा पाना मुश्किल होता है।