September 23, 2024

मुख्यमंत्री चौहान ने स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ पौध-रोपण किया

0
  • नीम, कचनार और खिरनी के लगाए पौधे

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल में प्रशिक्षण के लिए आए स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने नीम, कचनार और खिरनी के पौधे लगाए। नई दुनिया इंदौर के समाचार संपादक उज्जवल शुक्ला भी अपने जन्म-दिवस पर सपरिवार पौध-रोपण में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री चौहान ने पौध-रोपण के लिए आई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से परिचय तथा उनके द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग पृथ्वी के लिए बड़े संकट हैं। पौध-रोपण के लिए जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करना और पर्यावरण-संरक्षण के प्रति जन-सामान्य को संवदेनशील बनाना आवश्यक है। सुशासन संस्थान द्वारा सतत विकास में भागीदारी के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के क्षमता निर्माण कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के समन्वय से कार्य कर रही विभिन्न जिलों की संस्थाओं के प्रतिनिधि भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *