November 25, 2024

एशिया कप में ही देख लिया था अर्शदीप सिंह का टैलेंट -वसीम अकरम

0

नई दिल्ली:
 भारतीय टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने 4 में से कुल 3 मुकाबले जीते हैं. एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep singh) ने अपने पहले टी20 विश्व कप में सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने अपने विश्व कप की शुरुआत पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पहले गेंद पर आउट करने से की. अब पाकिस्तान के पूर्व घातक तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की है.

वसीम अकरम ने ‘ए स्पोर्ट्स’ पर बात करते हुए कहा, ‘उसे टूर्नामेंट में अब तक कुल 9 विकेट मिले हैं. उसका टैलेंट तो मैंने और वकार (यूनुस) ने एशिया कप में ही देख लिया था. जिस तरीके से वो बॉल को दोनों तरफ स्विंग कराता है. वह धीमी गति की गेंद भी अच्छी डालता है और यॉर्कर भी. उसका भविष्य मुझे उज्ज्वल दिखाई दे रहा है. उसने बांग्लादेश के खिलाफ जो 2 विकेट लिए उसने पूरे खेल को बदल दिया था.’

पूर्व कप्तान शोएब मलिक भी इस पैनल का हिस्सा थे. उन्होंने भी अर्शदीप के कॉन्फिडेंस की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘उसने एशिया कप में रन भी दिए थे और कैच भी ड्रॉप किया था. इसके बावजूद उसका कॉन्फिडेंस नीचे नहीं गया.’

बता दें कि अर्शदीप सिंह ने अभी तक टी20 विश्व कप में कुल 9 विकेट झटके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3, नीदरलैंड के खिलाफ 2, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 और बांग्लादेश के खिलाफ कुल 2 विकेट लिए हैं. जिस तरह से भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. अगर वो टूर्नामेंट में आगे खेलते हैं, तो बेशक अर्शदीप इस साल विश्व कप के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *