September 24, 2024

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कृषि विज्ञान केन्द्र डिंडौरी में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए

0

डिंडौरी
कलेक्टर  रत्नाकर झा के निर्देशन में शुक्रवार को मप्र स्थापना दिवस के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार कार्यालय, कृषि विभाग, और उद्यानिकी विभाग के द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र डिंडौरी में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। इस अवसर पर ’’एक जिला एक उत्पाद’’ कोदो कुटकी प्रोसेसिंग सहित विभागी योजनाओं के संबंध में हितग्राहियों को जानकारी दी गई। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा 36 स्व-सहायता समूहों को 96 लाख का ऋण वितरण किया गया। 28 हितग्राहियों को 29 लाख रूपए का मुद्रा लोन और 227 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत 27 लाख 70 हजार का रूपए का ऋण वितरण किया गया। कृषि विभाग के द्वारा किसान  साम्हर सिंह,  संतोष,  ब्रजनाथ,  नंदलाल एवं  नरोत्तम को केवीके कार्यक्रम के तहत मिनी सरसों किट प्रदान किया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र डिंडौरी के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत  भूपत सिंह को आॅटो रिपेयरिंग के लिए 6 लाख रूपए और अभिषेक जैन को 7 लाख रूपए प्रदान किये गए।

इसी प्रकार से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत  गणेश पटेल को सब्जी व्यवसाय के लिए 90 हजार,  जीतू पटेल को फर्नीचर व्यवसाय के लिए 50 हजार, सुश्री सुमनलता बघेल को सिलाई सेंटर के लिए 2 लाख 16 हजार, सुश्री रेखा चैरसिया को टेंट व्यवसाय के लिए 8 लाख 10 हजार और गिरीश कुमार को कपड़ा व्यवसाय के लिए 2 लाख 80 हजार का ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  रूद्रेश परस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू व्यौहार, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, जिला भाजपा अध्यक्ष  नरेन्द्र राजपूत, जिला पंचायत सदस्य  प्रीतम मरावी,  जयसिंह मरावी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र  दिनेश बरकड़े, अग्रणी जिला प्रबंधक  मोहन चैहान, उप संचालक कृषि  अश्विनी झारिया, प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी  रमेश सिंह मरावी, प्रबंधक तेजस्विनी  यशवंत सोनवानी, सहायक संचालक उद्यानिकी  रामनिवास यादव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रदेश शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अतिथियों एवं उपस्थित जनसमुदाय ने अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *