November 25, 2024

नशामुक्ति के लिए करें गंभीरता से काम कार्यालयों को तम्बाकू निषेध क्षेत्र बनाये

0

रीवा
कलेक्टर मनोज पुष्प ने नशामुक्त भारत अभियान के जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले में नशामुक्ति के लिए गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है। नशा से संबंधित व्यापार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। नशा करने वाले व्यक्तियों को समझाकर उनका ह्दय परिवर्तन और मन परिवर्तन करें। स्कूली छात्र-छात्राएें अपने घरों में अभिभावकों से नियमित रूप से प्रामिज ले कि वे कोई भी नशा नहीं करेंगे न तो तम्बाकू खायेंगे न ही गुटका खायेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त जिला कार्यालय अपने कार्यालयों को तम्बाकू निषेध क्षेत्र घोषित करें और देखें कि कोई भी कर्मचारी गुटका, तम्बाकू न खाने पाये। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
    
उन्होंने कहा कि इस जिले में परंपरा है कि किसी के घर जाने पर मेहमान को चाय देने के स्थान पर तम्बाकू एवं गुटका खाने के लिए दिया जाता है। इसे परिवर्तित करना होगा। मेहमानों को गुटके के स्थान पर एक गिलास पानी पिलाये। उन्होंने कहा कि समस्त महाविद्यालयों, स्कूल परिसर के आसपास गुटका, तम्बाकू बेचने वाले गोमतियों को तुरंत हटाया जाय। महाविद्यालय का कोई भी छात्र गुटका खाते पाये जाने पर उससे जुर्माना वसूला जाय। उन्होंने कहा कि यहां के शहरी एवं ग्रामीण परिवेश में गुटका एवं तम्बाकू बहुत ज्यादा प्रचलन में है। इसे पूर्ण रूप से रोकने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस बात का प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूता फैलाई जाय कि गुटका एवं तम्बाकू खाने पर मुह का कैंसर हो जाता है। मुह का कैंसर होने पर बहुत अधिक पीड़ा होती है और बीमार व्यक्ति रोते-रोते ही मरता है। अत: जितना हो सके गुटका से बचें।
    
कलेक्टर ने कहा कि समस्त जिला कार्यालय के अधिकारी अपने कर्मचारियों को गुटका, तम्बाकू का सेवन न करने दें। यदि वे गुटका खाते पाये जाते हैं तो कड़ाई से उनसे जुर्माना वसूल किया जाय। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पुलिस विभाग एवं जिला अधिकारी मिलकर गुटका जलाओं अभियान चलाये। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब एवं महुआ लाहन बेंचने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर रहा है। अब विभाग के अधिकारी यह भी देखें कि ऐसे व्यापारी अपना व्यापार समाप्त होने के बाद किन गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि खनिज विभाग के अधिकारी देखें कि खनिज उत्खन्न में संलग्न मजदूर काम के बाद नशा करने में तो लिप्त नहीं हो रहे हैं। यदि वे नशा कर रहे हैं तो उन्हें कड़ाई से रोका जाय। कलेक्टर ने कहा कि जन अभियान परिसर नशामुक्ति अभियान ग्राम-ग्राम में नशा करने के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाये।
    
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वे नियमित रूप से आने वाले रोगियों डेंटल केयर की स्क्रीनिंग करें और देखें कि उसके मुह में छाले या गाल कटे तो नहीं हैं यह अभियान पुरूष एवं महिला दोनों के लिए चलाया जाय। बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, एडीशनल एसपी अनिल सोनकर, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक अनिल दुबे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *