हर घर झंडा अभियान को लेकर परिवहन कार्यालय में बैठक संपन्न
रीवा
परिवहन कार्यालय में माननीय परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी द्वारा बस मालिकों एवं कर्मचारियों के साथ आज हर घर झंडा अभियान को लेकर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगे आने वाले 11 अगस्त से 17 अगस्त तक मैं हर घर में झंडा लगाकर नगर के वासियों को झंडा के प्रति सम्मान और देश के प्रति प्रेम भक्ति जगाने का काम आजादी का अमृत महोत्सव में किया जाएगा जिसके लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया तो सभी बस मालिक आपने अपने बसो में राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक राष्ट्रीय झंडा का स्टीकर लगाएंगे एवं देश के प्रति सम्मान और झंडे के प्रति सम्मान देशवाशियों के बीच जगायेंगे।
आगे परिवहन अधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि आगामी बरसात के मौसम में सभी बस मालिक अपनी अपनी बसो का फिटनेस मेंटेनेंस यादि करा लें एवं बस ड्राइवरों को बताये कि वो बरसात में बसों का संचालन सावधानीपूर्वक करें यदि किसी मार्ग पर नाला या पुल के ऊपर से पानी बह रहा है तो उसको क्रास ना करें डायवर्टेड एवं सुरक्षित मार्ग पर चलें यदि मार्ग का डायवर्सन कराना है तो उसका आवेदन परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करें एवं दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर उसका फोटोग्राफ मुझे भेजें जिससे दुर्घटना रोकने के लिए उस मार्गो का सुधार करवाया जा सके बैठक में प्रमुख रूप से नागेश सिंह राम जी अवस्थी राधे दुबेदी ऋषि दुबेदी दिलीप शर्मा रमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।