September 22, 2024

खेलों इंडिया स्मॉल सेंटर में खिलाडियों के चयन हेतु टैलेंट सर्च, चयन प्रक्रिया 26 एवं 27 जुलाई को

0

धार
संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा खेलों इंडिया योजना के तहत जमीनी स्तर पर खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन की महत्वपूर्ण ’’खेलों इंडिया स्मॉल सेंटर’’ जिला बैडमिन्टन हॉल धार में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला धार द्वारा संचालित किया जा रहा है।

 भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार धार जिले में बैडमिन्टन खेल हेतु खेलों इंडिया स्मॉल सेंटर संचालित करने के लिये न्यूनतम 20 बालक व 20 बालिका खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया  26 एवं 27 जुलाई  को जिला बैडमिन्टन हॉल, रतलाम रोड़ किला मैदान धार पर किया जावेगा। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 14 से 18 वर्ष आयु (गणना दिनांक 01.07.2022 से की जावेगी) होना अनिवार्य है।  इच्छुक खिलाड़ी बैडमिन्टन प्रषिक्षक सुश्री समीक्षा सिंह से जिला बैडमिन्टन हॉल में पंजीयन हेतु संपर्क कर सकते है एवं अधिक जानकारी हेतु जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर धार में संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *