T20 WC:श्रीलंका को हरा इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया हुआ बाहर
सिडनी
इंग्लैंड ने श्रीलंका को अहम मुकाबले में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के बाद नॉकआउट मुकाबलों में प्रवेश करने वाली इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई है। जोस बटलर की टीम की जीत के साथ गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। नजर प्वाइंट्स टेबल पर डालें तो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों टीमों के 7-7 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड और इग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ेक सामने 142 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लिश टीम ने 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 141 रन लगाए थे। श्रीलंका को इस स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज निसंका ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने 45 गेंदों पर 2 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। निसंका के अलावा भानुका राजपक्षे (22) ही 20 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को कप्तान जोस बटलर और ऐलेक्स हेल्स ने तूफानी शुरुआत देते हुए पहले 6 ओवर में 70 रन जोड़े थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम आसानी से यह मैच जीत जाएगी, मगर इसके बाद मैच में असली ड्रामा शुरू हुआ।
हसरंगा ने 75 रन पर बटलर (28) को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया, इसके बाद हेल्स (47) को भी उन्होंने पवेलियन का रास्ता दिखाया। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लिश बल्लेबाज का मैदान पर आना जाना लगा रहा। 75 पर पहला विकेट खोने वाली इंग्लैंड का स्कोर कुछ ही देर में 111 पर 5 हो गया था। इसके बाद बेन स्टोक्स ने 42 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की धड़कने भी काफी तेज रही। हालांकि श्रीलंका की हार के साथ वह भी टूर्नामेंट से बाहर हुई।