व्यंजन एवं रंगोली प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन
धार
एकीकृत बाल विकास परियोजना धार शहरी क्षेत्र में 1 नवंबर से 7 नवंबर 2022 तक मप्र स्थापना दिवस सप्ताह अंतर्गत व्यंजन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ के द्वारा रंगोली एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए गए। प्रतिभागियों के द्वारा बनाएं गये व्यंजनों एवं रांगोली का अवलोकन नवनीत लोकरे अतिथि विद्वान व्याख्याता शासकीय ललित कला महाविद्यालय धार एवं नीता वैभव निगम सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किया गया था।
व्यंजन एवं रांगोली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान चयनित कर प्रतिभागीयो को पुरस्कार वितरण किए गए।
व्यंजन प्रतियोगिता में क्रमश प्रथम पुरस्कार तारा चौहान मिक्स दाल ढोकले, द्वितीय पुरस्कार भावना पाठक सूरजने के पत्ते की पूरी, तथा तृतीय पुरस्कार शमा खान मक्का और बेसन आटे के खमन बनाए गए,
रंगोली प्रतियोगिता में
प्रथम पुरस्कार मुस्कान राठौर को मिला जिन्होंने रंगोली से सुंदर श्री कृष्णा बनाए थे द्वितीय पुरस्कार माया यादव एवं तृतीय पुरस्कार पूजा पालवे को प्राप्त हुआ। इन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सीमा देशपांडे ओमीका डावर, गेंदा बघेल, श्रीमती जयश्री शिवले, आकांक्षा मालवीय , लक्ष्मी नारायण परमार सहित समस्त कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थी जिसमें इन सभी का सहयोग सराहनीय रहा।