September 24, 2024

विधिक जागरूकता शिविर में न्यायाधीश ने विद्यालय के बच्चों को दी कई व्यवहारिक जानकारी

0

शहपुरा
विधिक सेवा समिति तहसील शहपुरा के तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  कोहानी देवरी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड रविशंकर भलावी ने विद्यार्थीयो को मौलिक कर्तव्य के बारे में प्रायोगिक जानकारी दी साथ ही बच्चों के साथ बातचीत का शिलसिला जारी किए जिसमें विभिन्न विषयों जैसे की  वार्तालाप हुआ ।

बच्चों ने जज साहब से कई तरह के प्रश्न पूछे और जज साहब ने बच्चों को हर प्रश्न का सरल शब्दों में जबाब दिए  जैसे निःशुल्क विधिक सहायता कैसे प्राप्त करे ।
इस बीच अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू ने बच्चों को विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया ।

कार्यक्रम के अगली कड़ी में पटवारी सोहन साहू ने बच्चों को मन के कार्य एवं उसे अपने अनुसार चलाने की विधि के बारे में बताया ।

इस कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, तहसील विधिक सेवा समिति तहसील शहपुरा लिपिक महेंद्र कुडापे, संदीप गोंटिया, दिपांसू दुवे,पीएलपी शिवकुमार कंनजाम, प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार पांडे, शिक्षक आशोक पाठक, परसराम माथुने, विरेन्द्र तिवारी, कुलदीप मार्को, महेश बरकडे, दीपिका तिवारी, एन बी धर्वे, सेरमेर खलको, प्रमोद नामदेव, त्रिलोक परस्ते, तुकाराम बरमैया सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *