खल्लारी मंदिर से देवी का मुकुट, चरण पादुका व छत्र के साथ दानपेटी से एक लाख नगद ले गए चोर
महासमुंद
खल्लारी माता मंदिर में अज्ञात तीन चोरों ने मंदिर के गेट के ताला तोड़कर गर्भगृह की दान पेटी, देवी प्रतिमा का मुकुट, चरण पादुका व छत्र को लेकर चंपत हो गए। चोरों ने दानपेटी से एक लाख रुपये नगद ले गए लेकिन 10 हजार रुपये के चिल्हरो को छोड़ दिया। इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है जिसमें तीन चोर हाफ पैंट व बनियान पहने हुए है। खल्लारी पुलिस ने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
मंदिर के ट्रस्टी सुरेश चंद्राकर ने खल्लारी थाने में अज्ञात तीन चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार की रात पूजा-पाठ करने के बाद मंदिर के पुजारी अरुण तिवारी और सहयोगी रज्जू यादव गर्भगृह का पट बंद कर मंदिर से करीब 50 फीट दूर अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह करीब 5 बजे जब वे आरती के लिए उठे तो पीछे दरवाजे का चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखे तो गर्भगृह की दान की पेटी, देवी प्रतिमा का मुकुट, चरण पादुका व छत्र गायब थे। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी ट्रस्ट्री के सदस्यों को दिया और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें दो नकाबपोश है जो हाफ पेंट और बनियान पहने हुए नजर आए जबकि एक चैनल गेट के पास खड़ा हुआ था। चोरों ने सबसे पहले माता को प्रणाम किया इसके बाद मुकुट, छत्र और चरण पादुका उठाया, बाद में सामने रखी दानपेटी का ताला तोड़कर एक लाख रुपये नगदी ले गए, जबकि 10 हजार के चिल्हर थे उसे छोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही खल्लारी पुलिस मौके साइबर सेल और डॉट स्क्वाड की टीम के साथ और सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद उम्मीद जताई कि चोर जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।