November 25, 2024

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम एवं अधिकारी कर रहे खाद वितरण का निरीक्षण

0

जिले में सुलभ तरीके से जारी है खाद वितरण
कलेक्टर के निर्देश पर बनाये गए कुछ अतिरिक्त वितरण केंद्र
छतरपुर

छतरपुर जिले में कृषकों को सुलभता से उर्वरक उपलब्ध हो एवं नियमित आपूर्ति उपलब्ध रहे। जिसके लिए कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशानुसार शनिवार को एसडीएम एवं अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले के विपणन संघ के डबल लॉक केन्द्रों, सहकारी समितियों एवं कलेक्टर के निर्देश पर निजी उर्वरकों विक्रेताओं द्वारा बनाये गए अतिरिक्त केन्द्रों पर खाद की उपलब्धता और कृषकों को वितरित हो रहे खाद का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में एसडीएम बड़ामलहरा विकास कुमार आनंद एवं एसडीएम बिजावर राहुल सिलाड़िया, तहसीलदार नौगांव द्वारा अपने क्षेत्र के डबल लॉक केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा उपलब्ध की जांच की गई और निर्धारित दर पर उपलब्ध हो रहे खाद के बारे में किसानों से जानकारी ली गई। इस दौरान किसानों को वितरित हो रहे खाद की प्रक्रिया को देखा ताकि किसानों को उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। किसानों को सुलभता से खाद उपलब्ध कराने के प्रशासन द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं तथा गड़बड़ करने वालो पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

किसान सुविधा के लिए अधिकारियों के दूरभाष पर भी संपर्क कर सकते हैं
किसान भाई खाद लेने के में किसी भी प्रकार की समस्या आने सुविधा के विपणन संघ डबल लॉक केन्द्र गोदामों के संबंध में रामस्वरूप तिवारी, जिला विपणन अधिकारी से 8770873721, जिले की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां समस्त रामविशाल पटेरिया जिला प्रबंधक सहकारी बैंक छतरपुर से 8349201914, निजी उर्वरक विक्रेता विकासखण्ड छतरपुर के लिये एसपी कारपेंटर 7999217761, नौगांव सूरजभान पटेल 8349319388, राजनगर डीपी चौबे से 8770587881, बिजावर एलपी तिवारी से 8878741887, बड़ामलहरा जेपी मनया से 9754864442, बक्स्वाहा जीडी कोरी से 9685174585, लवकुशनगर शरद त्रिपाठी से 9826282548 और गौरिहार यूएस गुप्ता से मोबाइल नम्बर 8085462353 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *