September 24, 2024

नो पार्किंग में खड़े 21 वाहनों के ऊपर चालानी कार्यवाही एवं तीन वाहन जप्त

0

रीवा
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशानुसार, परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के द्वारा रीवा जिले में नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों पर कार्यवाही की गई जो, सड़क के किनारे बिना काम के नो पार्किंग में खड़े हुए थे। जिनकी वजह से यातायात के आवागमन पर असुविधा हो रही थी कुछ वाहन अपने  मरम्मत हेतु रोड के किनारे रुके हुए थे, इन वाहनों पर भी चलानी कार्रवाई करते हुए उनको,समझाइश भी दी गई कि दोबारा,अपने वाहनों को, ट्रांसपोर्ट नगर में ले जाकर मरम्मत कराएं और सड़क को बाधित ना करें।

रतहरा फ्लाई ओव्हर से लेकर गोविंदगढ़ की तरफ जाने वाले रिंग रोड पर, टोल के समीप एवं गुढ फ्लाईओवर के नीचे, काफी सारे ऐसे वाहन बालू, गिट्टी एवं अन्य सामान लोड करके खड़े रहते हैं जिनकी वजह से उस रोड पर वाहनो के  यातायात में काफी असुविधा होती है और इससे सड़क दुर्घटना होने के संभावना रहती है। जिस कारण पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा इस बात को संज्ञान में लेते हुए  परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया था की ऐसे वाहनों पर नो पार्किंग पर चालानी कार्रवाही की जाए, जिसके परिपालन में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग से आरटीओ रीवा शमनीष त्रिपाठी डीएसपी ट्रैफिक  मनोज शर्मा रीवा परिवहन सुरक्षा स्कवाड प्रभारी अजय मार्को, हनुमना चेकपोस्ट प्रभारी आर बी सिंह, यातायात से सूबेदार अखिलेश कुशवाह, सहायक उप निरीक्षक बी एल वर्मा, सहायक परिवहन उप निरीक्षक आशुतोष सिंह परिवहन आरक्षक संदीप सिंह परिवहन आरक्षक नरेंद्र सिंह आदि लोग शामिल रहे यह कार्यवाही अभी निरंतर जारी रहेगी।

आज की चालानी कार्रवाही में 60 वाहनों के विरूद्ध चलानी कार्रवाई करते हुए 48740 रुपए का राजस्व अर्जित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *