शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया (बुदरा) मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मंडला
मंडला जिले के विकासखंड बीजाडांडी अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया (बुदरा) में दिनांक 5/11/2022 को मध्य प्रदेशस्थापना दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं बीएसडब्ल्यू/एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरिया बुदरा में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद बीजाडांडी द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व कार्यक्रम विकास पाठ्यक्रम के तहत अध्ययन कर रहे बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरिया (बुदरा) में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बीजाडांडी द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व कार्यक्रम विकास पाठ्यक्रम के तहत अध्ययन कर रहे बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरिया (बुदरा )में मध्यप्रदेश स्थापना सप्ताह मनाया गय। साथ ही विभिन्न प्रकार के विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता, रैली,स्वास्थ संवाद, एवं स्थापना दिवस के मनाने का महत्व बच्चों को विस्तार से बताया गया यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री राजेंद्र चौधरी एवं ब्लॉक बीजाडांडी समन्वयक श्रीमती मंजू लता पांडे के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय के प्रचार श्री राजीव चौहान का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। परामर्शदाता बीजाडांडी सेक्टर उदयपुर के प्रवीण द्विवेदी द्वारा एमएसडब्ल्यू/बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन प्राप्त कराया गया। आपको बता दें कि कार्यक्रम में निम्न विद्यार्थियों का सहयोग प्राप्त हुआ श्री राजकुमार सरोते, संत लाल यादव,नारायण सैयाम, लक्ष्मी पट्टा, शकुन मरकाम, तेजी लाल मार्को,संतोष हंसपुरिया, दुर्गेश परते सहित सभी का सहयोग प्राप्त हुआ।