स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने किया नवनिर्मित जिला अस्पताल का निरीक्षण
भोपाल
प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को देने के प्रयासों के मद्देनजर शनिवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने इंदौर में धार रोड स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड समेत अन्य अधिकारियों से अस्पताल भवन के निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई। अधिकारियों ने बताया अस्पताल की डिजाइन पहले 100 बेड की थी। बाद में 300 बेड की होने से फाउंडेशन तैयार होने में देरी हुई है। नए सिरे से एस्टीमेट स्वीकृत होने पर जुलाई 2023 में 100 बेडेड अस्पताल शुरू हो सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जुलाई 2023 तक हर हाल में 100 बेडेड अस्पताल शुरू किया जाए। उन्होंने बताया 300 बेड का अस्पताल 84 करोड़ रूपये की लागत से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से भी चर्चा की।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने जिला अस्पताल परिसर में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर और गायनिक ओपीडी का निरीक्षण किया और मरीजों से चर्चा की। उन्होंने दवा स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया।