September 24, 2024

इंदौर में क्रिकेट पर सट्टा लगाते पांच आरोपित गिरफ्तार, 24 मोबाइल जब्त

0

इंदौर
 इंदौर की सिल्वर स्प्रिंग टाउनशिप के एक फ्लैट में टी-20 वर्ल्ड कप पर सट्टा संचालित करते पांच आरोपितों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से करोड़ों के हिसाब-किताब की डायरियां और 21 हजार रुपये नकद मिले हैं। इनसे 24 मोबाइल समेत कई सामान बरामद किया गया है।

इंदौर एसटीएफ प्रभारी सोनू कुर्मी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिल्वर स्प्रिंग टाउनशिप के एक फ्लैट में आनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित किया जा रहा है। इस पर टीम ने दबिश देकर यहां से धर्मेंद्र पिता रमेश गेहलोत निवासी कमला नेहरू कालोनी किला मैदान, सन्नी पिता सुरेंद्र जायसवाल निवासी मेहता कालोनी किला मैदान, पंकज पिता राजेंद्र मसुरिया निवासी गोविंद कालोनी बाणगंगा, राजदीप पिता सरवन सिंह सिद्धू निवासी वृंदावन कालोनी तथा सुमित पिता महेश रघुवंशी निवासी गुरु गोविंद कालोनी को पकड़ा गया। फ्लैट से लैपटाप, एलईडी टीवी, मोबाइल जंक्शन बाक्स सहित अन्य सामान बरामद किया गया।

फ्लैट पर दबिश देने वाली एसटीएफ की टीम में निरीक्षक श्रीकांत जोशी, निरीक्षक ममता कामले, उपनिरीक्षक मलय महंत, प्रधान आरक्षक सचिन सोनी, आरक्षक ओमवीर चौहान, सचिन भदौरिया, विराट यादव, विवेक द्विवेदी, राहुल रमनवाल, रवींद्र कुंतल, देवेंद्र सिंह और विकास भूरिया शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *