November 26, 2024

सीएम एक्सीलेंस अवार्ड 2022 के लिए अफसरों का सम्मान करेंगे -गवर्नर

0

भोपाल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकाल लोक की परिकल्पना को साकार करने समेत प्रदेश में नवाचार के लिए अन्य काम करने वाले अफसरों को पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। पुरस्कार की श्रृंखला में उत्कृष्ट और असाधारण कार्यों के लिये मध्यप्रदेश गौरव सम्मान और नवाचार और शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार पाने वालों में प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव, शिवशेखर शुक्ला, कलेक्टर आशीष सिंह, कौशलेंद्र विक्रम सिंह, संजय कुमार, हर्षिका सिंह के अलावा पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर शामिल हैं। इसके अलावा स्वच्छता के लिए केंद्र सरकार से पुरस्कार पाने वाले अफसरों में पंचायत व ग्रामीण विकास के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह, जल जीवन मिशन के लिए एसीएस मलय श्रीवास्तव, कलेक्टर बुरहानपुर प्रवीण सिंह सम्मानित किए जाएंगे।

इन अफसरों को मिलेगा सम्मान
सीएम एक्सीलेंस अवार्ड 2022 के लिए नवाचार की अलग-अलग कैटेगरी में जिन अफसरों को चुना गया है, उनमें अधोसंरचना के क्षेत्र में नवाचार कर प्रदेश को महाकाल लोक की सौगात दिलाने में भूमिका निभाने वाले संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव नगरीय विकास मनीष सिंह, प्रमुख सचिव धर्मस्व संजीव झा, कलेक्टर उज्जैन आशीष सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी उज्जैन आशीष पाठक शामिल हैं। नवाचार के लिए रोजगार और आर्थिक विकास की कैटेगरी में पोषण आहार संयंत्र संचालन एसएचजी द्वारा किए जाने पर प्रमुख सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास उमाकांत उमराव, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सीईओ ललित बेलवाल, आवास सामग्री एप तैयार करने पर प्रमुख सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास उमाकांत उमराव और संचालक प्रधानमंत्री आवास केदार सिंह को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी तरह नागरिक सेवा प्रदाय, आईटी और सुशासन के क्षेत्र में पुलिस थानों की रैंकिंग कराने वाले पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देउस्कर, डीसीपी हेडक्वार्टर विनीत कपूर और एसीपी हेडक्वार्टर अजय मिश्रा शामिल हैं। शिक्षा और मानव संसाधान विकास में नवाचार के लिए कलेक्टर मंडला हर्षिका सिंह और महिला व बाल विकास अधिकारी श्वेता कानवे को निरक्षरता से आजादी अभियान के लिए पुरस्कार मिलेगा।

योजनाओं में अच्छे परफार्मेंस के लिए इन्हें मिलेगा पुरस्कार
राज्य शासन द्वारा घोषित परिणामों की श्रेणी में शासकीय योजना में बेस्ट परफार्म करने पर मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार पीएम आवास योजना ग्रामीण में छतरपुर कलेक्टर, सीईओ और अध्यक्ष जिला पंचायत को, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में झाबुआ कलेक्टर सीईओ और जिला पंचायत अध्यक्ष को, पीएम आवास योजना शहरी में बड़वानी कलेक्टर, नपा अध्यक्ष व सीएमओ को पुरस्कृत किया जाएगा। पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में निवाड़ी कलेक्टर, सीएमओ और नपा अध्यक्ष तथा सीएम हेल्पलाइन और लोक सेवा गारंटी के लिए बुरहानपुर कलेक्टर और जिला प्रबंधन लोक सेवा प्रबंधन विभाग को पुरस्कृत किया जाएगा।

इन्हें भी मिलेगा नवाचार पुरस्कार
सीएम राइज स्कूल के लिए प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी, आयुक्त अभय वर्मा व उपसंचालक डीएस कुशवाह, संस्कृत विद्यालय संचालन के लिए प्रभात राज तिवारी संचालक महर्षि पतंजलि संस्थान सम्मानित होंगे। स्वास्थ्य और पोषण की कैटेगरी में योग से निरोग कार्यक्रम में प्रतीक हजेला प्रमुख सचिव आयुष और डॉ राजीव मिश्रा उप संचालक आयुष, उमंग हेल्पलाइन के लिए कामना आचार्य अतिरिक्त संचालक लोक शिक्षण, सामाजिक समावेश व सशक्तिकरण कैटेगरी में आनंदम व अल्पविराम अंतर्गत ग्वालियर जिले की आशीर्वाद योजना पर आनंद विभाग के अखिलेश अर्गल, कलेक्टर ग्वालियर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी, चंद्रभान सिंह जादौन तत्कालीन आपूर्ति नियंत्रक ग्वालियर को सम्मान मिलेगा। समझौते से समाधान कराने वाले ग्वालियर संभागायुक्त रहे आशीष सक्सेना भी सम्मानित होंगे। नगर गौरव दिवस के लिए कलेक्टर दतिया संजय कुमार, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, सीएम नपा दतिया अनिल दुबे, एसीईओ जिला पंचायत दतिया धनंजय मिश्रा और सम्मान अभियान (असली हीरो) के लिए पुुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना सम्मानित होंगे। एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी के लिए एसीएस अशोक शाह और आयुक्त महिला व बाल विकास को सम्मान मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *