गौतम अडानी फिर नंबर दो बनने के करीब, एलन मस्क ने एक दिन में गंवाए 6.60 अरब डॉलर
नई दिल्ली
दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ में तेजी से गिरावट आ रही है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 6.60 अरब डॉलर यानी करीब 54 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली उनकी कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयरों में हफ्ते के पहले दिन पांच फीसदी से अधिक गिरावट आई। मस्क की नेटवर्थ अब 183 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 87.1 अरब डॉलर की कमी आई। इस साल नेटवर्थ गंवाने के मामले में वह फेसबुक (मेटा) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। जकरबर्ग की नेटवर्थ में इस साल 88.2 अरब डॉलर की गिरावट आई है। पिछले साल नवंबर के शुरुआत में मस्क की नेटवर्थ 335 अरब डॉलर पहुंच गई थी। इस तरह एक साल में इसमें 152 अरब डॉलर की कमी आई है।
इस बीच भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बार फिर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचने के करीब पहुंच गए हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 2.80 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और यह 136 अरब डॉलर पहुंच गई। अडानी इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ 59 अरब डॉलर बढ़ी है। इसके साथ ही वह एक बार फिर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नंबर दो बनने के करीब पहुंच गए हैं। अभी इस पायदान पर फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) हैं जिनकी नेटवर्थ 143 अरब डॉलर है।
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 90 अरब डॉलर है। सोमवार को इसमें 1.04 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.6 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऐमजॉन के जेफ बेजोस (114 अरब डॉलर), पांचवें नंबर पर बिल गेट्स (108 अरब डॉलर), छठे नंबर पर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (102 अरब डॉलर), सातवें नंबर पर लैरी एलीसन (91.2 अरब डॉलर), नौवें नंबर पर लैरी पेज (83 अरब डॉलर) और दसवें नंबर पर स्टीव बाल्मर (81 अरब डॉलर) हैं।