केंद्रीय पुरातत्व विभाग के नियमों का पालन करने एवं बिना अनुमति लगने वाले अवैध उर्स ओर व्यापारिक मेले पर प्रतिबंध लगाने हेतु सौंपा ज्ञापन
धार
भोजशाला एवं माँ वाग्देवी की मुक्ति और उनके गौरव की पुनर्स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित भोज उत्सव समिति धार द्वारा नगर में लग रहे अवैधानिक उर्स व व्यापारिक मेले पर प्रतिबंध लगाने हेतु जिलाधीश महोदय धार को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन का वाचन समिति के अध्यक्ष राजेश जी शुक्ला ने किया।ज्ञापन की विषयवस्तु को समिति के महामंत्री हेमन्त दौराया द्वारा अवगत करा कर उचित निर्णय हेतु निवेदन किया गया।
ज्ञापन देने हेतु समिति के गोपाल शर्मा, जगदीश राठौड़, बाबूलाल जी नायक,राजेश कलसाडिया, बंटी राठौड़, नीलेश परमार,राजू राठौड़, दिनेश पटेल,बडू भाबर,ओम प्रजापत,संजय मेहता,कलावती रघुवंशी, ज्योति चौहान ,कैलाश चौहान, चन्दा भाबर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी भोज उत्सव समिति के मंत्री सुमित चौधरी ने दी