September 25, 2024

पेंसनर डे का आयोजन विशाल स्तर पर 17 दिसम्बर को होगा

0

धार
धार जिले के पेंशनरों ने दशहरा,दीपावली मिलन समारोह मनाया. इस अवसर पर पेंसनर डे के आयोजन के सम्बन्ध मे चर्चा की गई. इस बैठक मे जिले की समस्त शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, उनके सक्रिय साथी एवं जिला पेंशनर्स  एसोसिएशन धार के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य इस बैठक मे उपस्थित हुए.

 इस अवसर पर पेंसनर एसोसिएशन जिला धार के अध्यक्ष व उप प्रांताध्यक्ष श्री भेरुसिंह बारोड़ ने पेंसनर डे 17 दिसम्बर 2022 को मनाने, 75 वर्ष आयु के पेंशनर का सम्मान करने (1 जनवरी से 31 दिसंबर 1947 जन्म  लिए) ,धार शहर के पेंशनर्स से पेंशनर डे आयोजन हेतु सहयोग राशि  प्राप्त करना ,विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त का सम्मान करना, समस्त अध्यक्ष व पेंशनरों से इस  आयोजन को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग करने की अपील की तथा उक्त प्रस्तावों को स्वीकृत किया. श्री के पी निगम प्रांतीय संरक्षक द्वारा अधिक से अधिक पेंशनर्स की उपस्थिति के लिए आव्हान किया.बैठक में श्रीमती गुणवन्त कोर मैडम महिला संयोजीका, हरिदत्त शुक्ल,देवीसिंह वर्धमान, कांतिलाल शर्मा, महेन्द्र सिंह चंद्रावत, सीताराम शर्मा, रमेशचंद्र अग्निहोत्री, शांतीलाल राठोर, ओंकार लाल दुबेला ,सरफराज कुरेशी, सुधाकर वडनेरकर,प्रदीप देवासकर अंतरसिंह यादव, श्रवण सिंह नायक, सत्यनारायण शर्मा, महादेव राव,शिंदे, शरदचंद्र निगम, मांगुगीरी गोस्वामी, शिवशंकर वर्मा, हेमंत भोंसले, हुकुम सिंह राजपूत,एस मालवीय,श्री प्रकाश फाटक,सत्यनारायण चोहान, मोहनसिंह मोकन,मुकुन्दं म्हस्कर , जगदीश शर्मा, भगवान दास मोदिया, पन्नालाल पाटीदार, कैलाश चन्द्र श्रीवास, रमेशचंद्र सोलंकी, शैलेन्द्र तिवारी, कृष्ण कुमार वर्मा,शरद कर्णिक, अरूण कुमार बार्चे,बगदीराम राठोर, चंद्रसेन जाधव, राजेंद्र उज्जैन कर, इश्तियाक खान,एम आर सोलंकी,अनिल कोकाटे, नारायण सिंह भाटिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद टोंग्या कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा किया. कार्यक्रम के अंत मे दिवंगत पेंशनरों को श्रद्धांजलि दी गई . आभार श्री के पी निगम प्रांतीय संरक्षक द्वारा प्रकट किया.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *