TET के प्रवेश पत्र पर छपी सनी लियोन की एडल्ट तस्वीर
बेंगलुरु
कर्नाटक में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर राज्य की शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जार किए गए। इस दौरान एक अभ्यर्थी को ऐसा एडमिट कार्ड जारी किया गया, जिस पर उसकी तस्वीर की जगह बॉलिवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की तस्वीर छपी थी। इतना ही नहीं यह फोटो एडल्ट थी। छात्रा के इस प्रवेश पत्र की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई। शिक्षा विभाग के विशेष अधिकारी की तरफ से इस मामले में स्पष्टीकरण जारी किया गया और जांच के आदेश दिए गए।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दावा किया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड पर अडल्ट फिल्मस्टार की तस्वीर फोटोशॉप थी। विभाग ने एक बयान में कहा कि पोर्टल पर लॉग इन तक पहुंच पूरी तरह से अभ्यर्थी की होती है और उक्त गलती के लिए विभाग जिम्मेदार नहीं है। विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
कांग्रेस ने साधा निशाना
कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरपर्सन बीआर नायडू ने एडमिट कार्ड की कथित तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'शिक्षकों की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की जगह एक ब्लू-फिल्म स्टार की तस्वीर प्रकाशित की गई है। सदन में ब्लू फिल्म देखने वाली पार्टी से और क्या उम्मीद की जा सकती है?'
पति के दोस्त ने अपलोड की थी तस्वीर
आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के कार्यालय ने कहा कि उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरते समय पोर्टल पर फोटो अपलोड करना होता है। जब अभ्यर्थी से फोटो अपलोड करने की जानकारी मांगी गई तो बताया गया कि उसके पति के दोस्त ने उसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड की थी।
क्या बोले शिक्षा मंत्री
बीसी नागेश ने एक में कहा कि उम्मीदवार को एक फोटो अपलोड करनी होती है। सिस्टम फाइल में जो भी फोटो संलग्न करता है उसे लेता है। जब हमने उम्मीदवार से पूछा कि क्या उसने अपने एडमिट कार्ड पर सनी लियोन की फोटो लगाई, तो उसने कहा कि उसके पति के दोस्त ने उसकी जानकारी अपलोड की थी। शिक्षा विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और पुलिस जांच शुरू कर दी है। कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा (के-टीईटी) सुचारू रूप से आयोजित की गई। शिक्षा मंत्री ने बताया कि आवेदन करने वाले कुल उम्मीदवारों में से 92 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।