November 26, 2024

विकास मिश्रा ने संभाली डिंडोरी जिले की कमान

0
  • जिले में संचालित शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता

डिंडोरी
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी विकास मिश्रा ने बुधवार को सुबह डिंडोरी जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में नवागत कलेक्टर ने निर्वाचन प्रक्रिया में फोटो युक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण तथा नए मतदाताओं का नाम जोड़ने संबंधी जानकारी रखी, वही पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि जिले में संचालित योजनाओं तथा अन्य प्रशासनिक कार्यों को सहजता के साथ आगे बढ़ाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है।

नवागत कलेक्टर विकास मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि शासन की योजनाएँ आमजनों तक पहुंचे और डिंडोरी जिले को विकास का मॉडल बना सकें। सभा कक्ष में बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर रजनी वर्मा, डिंडोरी एसडीएम बलवीर रमन ,डिंडोरी तहसीलदार बिशन सिंह ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि एवं मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *