मंत्रियों को डिनर पर cm करेंगे वन टू वन चर्चा
भोपाल
शिवराज सरकार के मंत्रियों के जनता और कार्यकर्ताओं से संपर्क को लेकर मिले फीडबैक से बीजेपी संगठन संतुष्ट नहीं है। बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में इसको लेकर पार्टी नेताओं अलग-अलग स्थानों की जानकारी के आधार पर मंत्रियों के कामकाज में कसावट लाने के लिए कहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात मंत्रियों को डिनर पर बुलाया है। इस दौरान सीएम चौहान मंत्रियों के साथ वन टू वन करेंगे और उनके बारे में सरकार और संगठन की ओर से मिले फीडबैक से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री चौहान कल बीजेपी दफ्तर में कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को लेकर सामने आए तथ्यों से कोर कमेटी को अवगत कराया गया। सूत्रों का कहना है बैठक में मंत्रियों के कामकाज और लापरवाही का मसला भी उठा था। इसमें चुनावी साल में मंत्रियों को समझाइश के साथ फील्ड में एक्टिव रहने के लिए कहा गया। मुख्यमंत्री ने डिनर के बाद रात 9.30 बजे कृषि, सहकारिता, मार्कफेड व अन्य संबंधित अफसरों की बैठक बुलाई है। इसमें खाद की उपलब्धता के बाद भी किसानों को खाद मिलने में हो रही परेशानी के मामले में सीएम रिपोर्ट लेंगे।
खराब परफारमेंस वालों के विभाग बदलने पर भी चर्चा
संगठन की ओर से मंत्रियों के विरुद्ध कार्यकर्ताओं की नाराजगी की जानकारी भी दी गई और इनके प्रवास न होने से जिलों में योजनाओं के क्रियान्वयन पर पड़ने वाले असर पर भी चर्चा हुई थी। इसके बाद सीएम चौहान ने मंत्रियों को बुधवार को डिनर पर बुलाया है जिसमें वे एक-एक मंत्री से बात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि बैठक में सीएम चौहान कुछ मंत्रियों के खराब परफार्मेंस पर उनके विभाग बदलने को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।