कलेक्टर सोनिया मीना की शिकायत पर SP की हो गई छुट्टी
भोपाल
यंग आईएएस अधिकारी सोनिया मीना अपने कामों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। कड़क मिजाज होने की वजह से प्रदेश में उन्हें माफियाओं से धमकी भी मिली थी। सोनिया मीना ने अपने कार्यकाल में कई माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। खनिज माफिया की धमकी के बाद आईएएस सोनिया मीना ने सुरक्षा की मांग की थी। अभी वह अनूनपुर जिले की कलेक्टर हैं। कथित तौर पर यह कहा जा रहा है कि अनूपपुर एसपी अखिल कुमार पटेल से उनकी नहीं बन रही थी। कई मुद्दों पर दोनों के बीच मनभेद था। अभियोजन अधिकारी ने एसपी से कलेक्ट को खतरा भी बताया था। इसके बाद शिकायत भोपाल तक पहुंची थी। कलेक्टर और कमिश्नर की शिकायत के बाद सरकार ने एसपी को वहां से छुट्टी के दिन हटा दिया है।
सोनिया मीना 2013 बैच की आईएएस अधिकारी है। यूपीएससी की परीक्षा में सोनिया मीना को 36 रैंक आया था। चयन के बाद सोनिया मीना को एमपी कैडर मिला था। सोनिया मीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह लगातार अपनी गतिविधियों के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहती हैं। साथ ही युवाओं को मोटिवेट भी करते रहती हैं।
खनन माफिया के खिलाफ की थी बड़ी कार्रवाई
आईएएस सोनिया मीना की छवि एक दबंग अधिकारी के रूप में है। छतरपुर में एसडीएम रहते हुए उन्होंने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। सोनिया मीना ने 2017 में छतरपुर में खनन माफिया अर्जुन सिंह पर कार्रवाई की थी। इसके बाद उन्हें धमकी मिली थी। इसके बाद भी वह नहीं झुकी थी। वहीं, शासन से सुरक्षा की मांग की थी।
कई जिलों में रहीं पदस्थ
सोनिया मीना एमपी के कई जिलों में एसडीएम, एडीएम और जिला पंचायत सीईओ के रूप में पदस्थ रही हैं। वही अपनी पोस्टिंग के दौरान भी काम को लेकर विवाद रहीं। वह उमरिया जिले में एडीएम और जिला पंचायत की सीईओ रही हैं। इससे पहले छतरपुर जिले के राजनगर में एसडीएम थीं। साथ ही मुरैना जिले में भी पदस्थ रही हैं। इन जगहों पर भी कार्यकाल के दौरान भी वह विवादों में रहीं।
अनूपपुर एसपी के साथ विवाद
बताया जा रहा है कि अनूपपुर जिले में कई मुद्दों पर एसपी के साथ उनकी अनबन चल रही थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बेवजह वह कर्मियों को परेशान कर रहे हैं। इसके साथ ही अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने भी एसपी के कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। कलेक्टर ने इसकी शिकायत अपने सीनियर अधिकारियों से की थी। जिला अभियोजन अधिकारी ने कलेक्टर की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। इसके बाद छुट्टी के दिन मंगलवार को शासन ने एसपी अखिलेश कुमार पटेल को पद से हटा दिया है।
सोशल मीडिया पर रहतीं एक्टिव
आईएएस सोनिया मीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह सरकारी कार्यों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड करती हैं। सोनिया मीना मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। परिवार से भी उन्हें बेहद लगाव है। आरोप यह भी लगते रहते हैं कि उन पर सरकार का हाथ है। इसलिए विवादों से बच निकलती हैं।