बकस्वाहा नगर में जल संकट: जल हो गया लोगो की पहुच से दूर
जल की समस्या से जूझ रहे नगरबासी, नलों में नहीं आ रहा महीनों से पानी
छतरपुर
बक्सवाहा/विकासखंड के ग्रामीण अंचलों में ही अभी तक जल संकट दिखाई देता था और लोग इस परेशानी के कारण गांव से पलायन तक कर जाते थे लेकिन नगर में स्वयं ही इस समय जल संकट की समस्या बनी हुई है भले ही नगर परिषद एक दिन छोड़कर पानी देने का वादा कर रही हो लेकिन हकीकत कुछ और ही है बुधवार को भास्कर की टीम ने कई वार्डों का जायजा लिया तो लोग पानी के लिए परेशान होते देखे गए, नगर परिषद और ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जल योजना के तहत घर-घर नल लगाकर पानी पहुंचाने का काम चल रहा है लेकिन योजना की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है ।
वार्ड नं. छ: के निवासी महेश गोल्चा, वार्ड नं.पॉच के निवासी अभीषेक ने बताया कि नगर परिषद बक्सवाहा में 15 वार्ड है इनमें से ज्यादातर वार्डों में कनेक्शन होने के बावजूद भी पानी का कोई इंतजाम नहीं हो पा रहा है जिससे कुछ लोग प्राइवेट टैंकरों तीस चालीस रूपये की एक टंकी पानी खरीद कर और कुछ लोग कुआं , हैंडपंपों से पानी ढोकर अपना काम चला रहे हैं
सुबह से निकलते हैं पानी के लिए
नगर के कई वार्डों का जायजा लिया तो लोग पानी के लिए परेशान दिखाई दिए और कुछ वार्ड नगर में ऐसे भी है कि जहां नल कनेक्शन होने के बावजूद भी कभी पानी नहीं आता वार्डो के लोगो से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके घर पर नल कनेक्शन तो है लेकिन उसमें पानी कभी नहीं आता
क्या है कारण नल न आने का. नगर परिषद द्वारा बर्षो पहले पोडी पंप हाऊस से बकस्वाहा के लिये पाईप लाईन डाली गयी थी जिसमे सीमेंट के पाईपो का उपयोग किया गया था अब बहा पाईप खराब हो कर फटने लगे है जिस जगह एक बार फट जाते है उसको नगर परिषद जब तक सुधारती है तब फिर अगली जगह से लाईन खराब हो जाती है नगर परिषद के कर्मचारी से जब इस संबंध मे बात की गयी तो उनका कहना है की पोडी के बोर मे पर्याप्त पानी है पर लाईन खराब होने से पानी नही मिल पा रहा है
बच्चो से ले कर बूढो तक को सिर्फ़ एक काम पानी व्यवस्था करना।
पहले आती है हवा बाद में आता है पानी
नगर में तकरीवन 492 नल कनेक्शन नल जल योजना के तहत लोगों को दिए गए हैं जिनमें से वर्तमान में 398 कनेक्शन चालू है एवं 94 कनेक्शन बंद पड़े हुए है नल कनेक्शन धारियों ने बताया कि नलों में पानी आए या ना आए लेकिन बिल पूरा जमा करना पड़ता है उन्होंने बताया कि यह बात सच है कि नगर में पहले पानी की सप्लाई 2 दिन छोड़कर की जाती हैं लेकिन वर्तमान में अभी दो – ढाई महीने से नलों में पानी की सप्लाई बंद पड़ी है पानी की कमी और मनमाने समय पर लाइनों के संचालन से नगर में समस्या बनी हुई है
जलप्रभारी अरविंद माली ने बताया कि 2 किलोमीटर की लाइन दोमील देवता से हुका के कुआं तक की पाइप लाइन पूरी तरह से वस्ट हो गई है जिससे जल सप्लाई पूरी तरह से बंद है, नईलाइन के लिए इंजीनियर एवं सीएमओ को जानकारी दे दी गई है नईलाइन डलने के बाद जल्द ही नगर में पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी
नगर परिषद सीएमओ श्यामसुंदर तिवारी का कहना है कि नल की लाइन बहुत पुरानी है जो जगह-जगह से बस्ट हो गई है सुधार का कार्य प्रगति पर है जैसे ही लाइन सुधरती है वैसे ही जल सप्लाई चालू की जाएगी