प्रदेश में मिले 7 कोरोना पॉजीटिव , भोपाल में एक की भी नहीं हुई पुष्टि
भोपाल
प्रदेश समेत राजधानी में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। एक दिन में 7 मरीज पॉजीटिव कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। भोपाल में भी एक मरीज की पुष्टि हुई है। कुल मिलाकर ऐसे में आप हम सभी का अलर्ट रहना जरूरी है, क्योंकि कोरोना इस बार नए वैरिएंट के साथ लौटा है, हालांकि ये कितना खतरनाक है, इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिन देशों में ये फैल रहा है, वहां स्कूल, कॉलेज बंद होने के साथ ही लॉकडाउन जैसी स्थितियां निर्मित हो रही हैं।
भोपाल में वैक्सीन के 49 लाख से ज्यादा डोज लगे
वैक्सीन प्रभारी डॉ. कमलेश अहिरवार ने बताया कि भोपाल में 18 से 44 साल तक के 29 लाख से अधिक नागरिकों को और 45 से 60 वर्ष के 9 लाख 598 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं, 60 साल से अधिक उम्र के 5 लाख से ज्यादा को वैक्सीन लगाई गई है। इसके अलावा जिले में 15 से 17 वर्ष के किशोरों को कुल 2 लाख 75 हजार 366 वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं।