September 25, 2024

भाजपा ने आरक्षण कटौती के विरोध में एनएच 30 पर चक्काजाम कर किया प्रदर्शन

0

जगदलपुर

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के आरक्षण में की गयी कटौती के विरोध में कांग्रेस सरकार के विरूद्ध आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा आमागुड़ा चौक में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दोपहर 1 बजे से चक्काजाम शुरू कर प्रदर्शन किया गया,जो दोपहर 3:30 बजे तक जारी रहा। भाजपा नेताओं ने बताया कि प्रांत व्यापी आह्वान पर बस्तर से लेकर सरगुजा तक कांग्रेस सरकार की लापरवाही व षड्यंत्र की वजह से आदिवासियों के आरक्षण में हुई कटौती का विरोध किया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महेश कश्यप ने बताया कि आदिवासियों के 32 प्रतिशत आरक्षण पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की घोर लापरवाही के चलते 10 प्रतिशत आरक्षण में कटौती की गयी जिससे स्पष्ट है कि भूपेश सरकार आदिवासी वर्ग की हितैषी कभी नहीं रहीं। आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई लड?े भाजपा अजजा मोर्चा कांग्रेस सरकार के विरुद्ध आंदोलनरत है। इस दौरान भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के साथ भाजपा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित अन्य मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *