September 25, 2024

गच्चनपल्ली के जंगल से 3 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार

0

सुकमा

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना भेजी क्षेत्रान्तर्गत कैंप एलारमडगू से 202 वाहिनी कोबरा बटालियन एवं डीआरजी के जवान सर्चिंग के लिए ग्राम गच्चनपल्ली की ओर रवाना हुये थे, अभियान के दौरान ग्राम गच्चनपल्ली के जंगल से 3 नक्सलियों कड़ती दुर्गा पिता पाण्डू (मिलिशिया प्लाटून सदस्य) निवासी ग्राम गच्चनपल्ली थाना भेजी, वेट्टी सोमा पिता वेट्टी रामा (जीआरडी मिलिशिया कमाण्डर) निवासी ग्राम गच्चनपल्ली थाना भेजी तथा माड़वी देवा पिता स्व. माड़वी कोसा (मिलिशिया सदस्य) नवासी ग्राम एतराजपाड़ थाना भेजी को गिरफ्तार कर कैंप एलारमडगू लाया गया।
गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ में याना भेजी क्षेत्रान्तर्गत 29 नवंबर 2019 को ग्राम गच्चनपल्ली के जंगल में सुरक्षाबलों के गस्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया। घटना के संबंध में थाना भेजी में अपक 07/2019 धारा 147, 148, 149, 307 भाववि., 25, 27 आर्म्स एक्ट, 23, 38 (1) (2) 39(1) वि.वि.क्रि. नि. अधि. दर्ज हैं। गिरफ्तार नक्सलियों के निशानदेही में गच्चनपल्ली के जंगल से 1 नग टिफिन बम लगभग 5 किग्रा 8 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 4 मीटर कोर्डेक्स वायर, 10 मीटर इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया। उपर्युक्त घटना में संलिप्ता पाये जाने से थाना भेजी में कार्यवाही के उपरांत आज न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *