मामा के राज में नहीं थम रहा अवैध रेत का उत्खनन
टीकमगढ़
जिले के बमोरी कला अंतर्गत 1 दर्जन से अधिक गांव में खुलेआम अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है दिन के उजाले और रात के अंधेरे में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर दौड़ते हुए नजर आते हैं लेकिन प्रशासन कार्यवाही नहीं करता है क्या कारण है कि प्रशासन किसके दबाव में है जो कार्रवाई करने से पीछे हट रहा है वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दावा करते हैं कि जब भी कोई खबर लगे तो उस पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए लेकिन यहां तो कई बार पेपरों चैनलों में खबरें लगती हैं और प्रशासन उस पर ध्यान नहीं देता है वहीं बम्होरी कला, कलरा, कंजना, बरकच्छार, पहाड़ी, टीला नरैनी, इटायली, कपासी इत्यादि गांव में खुलेआम अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है वही अवैध रेत उत्खनन करने वाले नदियों का सीना चीर कर उत्खनन कर रहे हैं इससे यह साबित होता है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज मामा के दावे खोखले नजर आ रहे हैं मुख्यमंत्री के आदेशों का प्रशासन खुलेआम धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है आखिरकार प्रशासन को किसका डर है जो कार्रवाई करने से पीछे हटता नजर आता है प्रशासन और अवैध रेत उत्खनन करने वालों के बीच तो यही कहा जा सकता है कि यह रिश्ता क्या कहलाता है जो कार्रवाई नहीं की जा रही है इनके ऊपर तो वही खनिज विभाग को काफी हानि हो रही है और अवैध रेत उत्खनन करने वाले मजे ले रहे हैं आखिरकार बम्होरी कला अंतर्गत कब कार्यवाही होगी प्रशासन कब इन लोगों पर कार्रवाई करेगा