November 26, 2024

भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल देखना चाहती हैं मिताली राज, बताया कैसे होगा संभव

0

 नई दिल्ली
 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने बताया है कि वे किस टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में देखना चाहती हैं। उनका कहना है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच T20 विश्व कप फाइनल देखना चाहती हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि ऐसा तभी संभव है, जब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम गुरुवार को एडिलेड में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाकर सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराए।

पाकिस्तान ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पिछले टूर्नामेंट की उप विजेता टीम न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। अब दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला आज होगा, जब भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना होगा। भारत अगर इंग्लिश टीम को हरा देता है तो दोनों प्रतिद्वंद्वी टीम इस मेगा इवेंट के फाइनल में 15 साल बाद आमने सामने होंगी, जो मेलबर्न में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में टी20 विश्व कप के पहले सीजन का फाइनल खेला गया था जिसे भारत ने जीता था। मिताली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट लाइव' पर कहा, ''निश्चित तौर पर यह (भारत-पाकिस्तान फाइनल) हो सकता है। पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है और अब भारत को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।''
 
उन्होंने कहा, ''उन्हें (भारत को) अगर इंग्लैंड को हराना है तो कल अपना 'ए' स्तर (हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ) का खेल दिखाना होगा। इस मैदान पर भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर आज के विकेट की तरह का विकेट होता है तो निश्चित तौर पर यह भारत के अनुकूल होगा।'' पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को उम्मीद है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ फॉर्म में वापसी करेंगे।
 
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि यह उसके (रोहित के) पास मौका है कि वह अपनी क्षमता दिखाए। जैसा कि आज हमने देखा, बाबर (आजम) और (मोहम्मद) रिजवान ने जो किया। बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी। रोहित भी बड़ा खिलाड़ी है और हम सभी चाहते हैं कि वह रन बनाए। जब वह रन बनाता है तो लगता है कि वह अलग पिच पर बल्लेबाजी कर रहा है, फिर पिच पर खेलना चाहे कितना भी मुश्किल क्यों ना हो। हम सभी चाहते हैं कि वह फॉर्म हासिल करे। कल शायद उसका दिन हो और जब उसका दिन आता है तो भारत जीतता है।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *