November 24, 2024

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का नाम अब होगा ‘बैल कोल्हू’, ‘नॉरिश’

0

नई दिल्ली
 
रेलवे ने उत्तर प्रदेश की दैनिक इस्तेमाल के उत्पाद बनाने वाली बरेली की कंपनी बीएल एग्रो को प्लेटफॉर्म का नाम बदलने का अधिकार दिया है। इसके तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ प्लेटफॉर्म का नाम कंपनी के तेल ब्रांड 'बैल कोल्हू' और 'नॉरिश' पर रखा जाएगा। रेलवे ने बताया कि हाइब्रिड मीडिया को 'न्यू, इनोवेटिव नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम' के तहत एनडीएलएस प्लेटफॉर्म के नामकरण के अधिकार का ठेका दिया गया है। इस कड़ी में हाइब्रिड मीडिया ने बीएल एग्रो के साथ और करार किया है।

इस समझौते के साथ बीएल एग्रो पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसे प्लेटफार्म नंबर 14, 15 और 16 के नामकरण का अधिकार दिया गया है। इस समझौते के साथ नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 और 15 को 'नॉरिश प्लेटफॉर्म 14 और 15' के रूप में ब्रांडेड किया जाएगा और स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ के प्लेटफॉर्म 16 को 'बैल कोल्हू प्लेटफॉर्म-16' के नाम से जाना जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *