MP निवेश फ्रेंडली स्टेट, हर सुविधा के लिए टीम तैयार-CM शिवराज
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मेरा प्रत्येक सोमवार निवेशकों और उद्यमियों के कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए समर्पित है। मुझे विश्वास है कि मुंबई में आज निवेशकों से भेंट का परिणाम अत्यंत सकारात्मक होगा। मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए पर्याप्त भूमि, शानदार सड़कें, 24 घण्टे बिजली की उपलब्धता के साथ-साथ प्रशिक्षित मैनपावर भी हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों के सहयोग के लिए मैं और मेरी पूरी टीम भी सदैव तत्पर रहती है। मध्यप्रदेश निवेश फ्रेंडली राज्य है। इसलिए मैं आज अपने मध्यप्रदेश की विशेषताओं और यहां उद्यमियों को प्राप्त होने वाली सुविधाओं तथा सहयोग की जानकारी देने के लिए मुंबई में हूं और निवेशकों व उद्योगपतियों के साथ संवाद कर रहा हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया। मुंबई में इसको लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने निवेश की संभावनाओं को लेकर निवेशकों के साथ वन टू वन बैठक की। वे यहां 20 से अधिक इन्वेस्टर्स से निवेश के अवसर और संभावनाओं पर करने पहुंचे हैं। उद्योगपतियों के साथ बैठक का यह दौर दिन भर चलेगा। इसमें फार्मा एंड मेडिकल डिवाइसेज मैन्युफैक्चरर्स के सीईओ के साथ राउंड टेबल पर चर्चा हो रही है। सीएम शिवराज ने मुंबई में रोड शो के जरिये भी निवेशकों को एमपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
उद्योगपतियों से वन टू वन
मुंबई में सीएम चौहान ने सबसे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी, सीईओ डॉ. अनीश शाह, हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ संजीव मेहता, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी और धनराज नाथवानी के साथ उद्योग की संभावनाओं को लेकर संवाद किया। इसके बाद सीएम सीईएटी के एमडी अनंत गोयनका और फार्मा के निवेशकों के साथ राउंड टेबल चर्चा करने वाले हैं। इस बैठक में यूएस फार्मा के सीएमडी तपन सांघवी, चेमेरिक्स लाइफ साइंसेस के डायरेक्टर एके मिश्रा, इंक्यूबे एथिकल फार्मा के एमडी मेहुल शाह, गुफिक बायोसाइंसेस के सीएमडी जयेश चोकसी, पीरामल ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन डॉ स्वाती पीरामल रहेंगे। सीएम का इनके अलावा कई दिग्गज उद्योगपतियों के साथ वन टू वन बैठक का कार्यक्रम है।