राशन घोटाले में अब तक सिर्फ एक ही दुकान पर निलंबन की कार्रवाई
भोपाल
राशन घोटाले में अब तक एक ही दुकान पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। जबकि अन्य 38 दुकानों का संचालन अभी दूसरे समूहों को दिया जाना बाकी है। दरअसल, इन दुकानों के संबंध में अभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को प्रतिवेदन नहीं मिला है। अभी एक ही दुकान का प्रतिवेदन मिला था, जिससे उसके संचालन की जिम्मेदारी दूसरे समूह को सौंपी गई है।
अधिकारी हुए निलंबित, दुकानदारों पर कार्रवाई होना बाकी
शहर की 70 राशन दुकानों की जांच खाद्य विभाग द्वारा कराई गई थी, जिनमें से 39 दुकानों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं में वितरित किए जाने वाले राशन में घोटाला किया गया था। साथ ही पीओएस मशीन के खराब होने की पुष्टि हुई थी। इससे खाद्य संचालक द्वारा 15 अधिकारियों को निलंबित करते हुए चार को चार्जशीट थमा दी थी। इस मामले में अब तक दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। खाद्य विभाग द्वारा अब तक जोन क्र मांक 12 की सिस्टर निवेदिता महिला उप. भंडार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। इस दुकान का कोड क्र मांक 2803239 निलंबित करने के साथ ही इसके संचालन का जिम्मा कोड क्र मांक 2803140 अंबे महिला प्रा. सह. उप. भंडार को सौंपा गया है।