September 26, 2024

भारत को 2013 से ICC ट्रॉफी का इंतजार

0

नई दिल्ली.
 टीम इंडिया (Team India) एक और आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. टी20 वर्ल्ड कप के 8वें सीजन के (T20 World Cup 2022) दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया. यह सेमीफाइनल में किसी भी टीम की विकेटों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है. मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लिश टीम ने लक्ष्य को 16 ओवर में बिना विकेट के हासिल कर लिया. एलेक्स हेल्स 86 और जोस बटलर 80 रन बनाकर नाबाद रहे. अब उसे 13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उतरना है. भारतीय टीम ने अंतिम बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद टीम अब तक आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सकी है.

भारतीय टीम ने 2013 के बाद से 4 टी20 वर्ल्ड कप खेले. इसमें 2014, 2016, 2021 और 2022 का टूर्नामेंट शामिल है. इस दौरान टीम 2015 और 2016 के वनडे वर्ल्ड कप में भी कमाल नहीं कर सकी. 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी और पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें, तो टीम इंडिया को फाइनल में हार मिली. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत ने 96 खिलाड़ियों को आजमाया है. ये खिलाड़ी 9 साल में एक भी खिताब नहीं दिला सके. पिछले साल तो टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 से ही बाहर हो गई थी.

2014 में फाइनल हारे
2014 टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत ने फाइनल तक का सफर किया. श्रीलंका ने उसे 6 विकेट से हराया. 2016 टी20 वर्ल्ड कप को देखें, तो वेस्टइंडीज ने भारत को सेमीफाइनल में 7 विकेट से मात दी थी. 2021 में टीम सुपर-12 से बाहर हुई और अब सेमीफाइनल में हार मिली. 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. वहीं 2019 के अंतिम-4 के मुकालबे में उसे न्यूजीलैंड ने मात दी थी.

2017 में चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें, तो भारत को पाकिस्तान ने पटकनी दी थी. वहीं 2021 में खेले गए पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कीवी टीम ने भारत को शिकस्त देकर उसका सपना तोड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed