September 27, 2024

T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद भारत के ये 7 खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश, बाकी जाएंगे न्यूजीलैंड

0

नई दिल्ली
 
ICC T20 World Cup 2022 का सफर टीम इंडिया के लिए जिस तरह से समाप्त हुआ, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। लीग फेज में सबसे ज्यादा 4 मुकाबले जीतने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में चारों खाने चित हो गई। भारत के 6 गेंदबाज इंग्लैंड के एक बल्लेबाज तक को आउट नहीं कर पाए। इस बीच भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटने वाले हैं, जबकि बाकी खिलाड़ी न्यूजीलैंड जाएंगे।

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना था, जिसके लिए टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया था, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम के 9 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड भेजने का फैसला किया था। यही वजह है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत कुल 7 खिलाड़ी भारत लौटने वाले हैं। माना ये भी जा रहा है कि इनमें से दो खिलाड़ियों को शायद ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका मिले।   

टी20 वर्ल्ड कप हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, ओपनर केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, स्पिनर आर अश्विन, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्वदेश लौटने वाले हैं। इनमें से दिनेश कार्तिक और आर अश्विन को शायद ही अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चुना जाएगा। इतना ही नहीं, टीम इंडिया का पूरा कोचिंग स्टाफी भी बदला हुआ नजर आएगा, क्योंकि उन्हें भी आराम दिया गया है। वीवीएस लक्ष्मण एंड कंपनी न्यूजीलैंड जाएगी।  
 
टीम इंडिया नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन T20I और इतने ही मैचों की ODI सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 3 मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से होगी। सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा, जबकि 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज 25 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारत की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *