निशानेबाजी के लिए टीम का चयन ट्रायल 13 से
रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल संघ के तत्वाधान में पैंसठवीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोंगिता हेतु राज्य की टीम का गठन किया जाना है। जो निशानेबाज खिलाड़ी योग्यता हासिल कर चुके हैं वे सभी राज्यस्तरीय टीम चयन हेतु 13 से 15 नवंबर तक चतुर्थ सशस्त्र पुलिस बल बटालियन माना कैंप में भाग लेंगे। यह चयन प्रक्रिया 10 मीटर एयर रायफल, 10 मीटर एयर पिस्टल तथा 50 मीटर रायफल में आयोजित की जायेगी। यह सभी चयन प्रक्रिया जिंदल स्टील एवं पावर के सौजन्य से आयोजित की जायेगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल संघ के जनरल सेक्रेटीरी राकेश गुप्ता ने बताया कि 20 नवंबर से 12 दिसंबर तक रायफल के सभी खेल त्रिवेन्दरम केरला में आयोजित की जायेगी तथा पिस्टल के सभी खेल भोपाल में आयोजित की जायेगी। 13 से 15 नवंबर तक होने वाले चयन प्रक्रिया में सभी खिलाड़ी तीन बार भाग लेंगे तथा इसके उपरॉत अर्जित किये गये अंकों के आधार पर टीम गठन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। बाकी सभी खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में खेलेंगे। इस प्रतियोगिता में पुरूष तथा महिला खिलाड़ी अपने आयु वर्ग के अनुसार भाग लेंगे।